top of page
Search
  • alpayuexpress

बीडीओ,ठेकेदार,ब्लॉक प्रमुख!...बिना नाला निर्माण कराए ही 15 लाख गबन के मामले में सभी गए जेल

बीडीओ,ठेकेदार,ब्लॉक प्रमुख!...बिना नाला निर्माण कराए ही 15 लाख गबन के मामले में सभी गए जेल


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भदौरा ब्लाक अन्तर्गत पथरा गांव में बिना नाला निर्माण कराए ही 15 लाख गबन करने का मामले में पुलिस ने तत्कालीन बीडीओ समेत ब्लॉक प्रमुख पति और कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को किया गिरफ्तार।बताते चलें कि भदौरा ब्लाक अन्तर्गत पथरा गांव में बिना नाली निर्माण कराए 15 लाख निकाल लिया गया था। मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य की तहरीर के आधार पर ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस खान, बीडीओ गिरीश चंद्र और कार्यदायी संस्था राज ट्रेडर्स के खिलाफ गहमर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तत्कालीन बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख पति औरंगजेब खान और कार्यदायी संस्था के मालिक तबरेज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि तीनों पर 15 लाख की गबन का मामला चल रहा था जिस पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है अभी भी इस मामले में जांच चल रही है कड़ी और जुड़ने पर आगे भी कार्यवाही की जायेगी।

23 views0 comments

Comments


bottom of page