top of page
Search

बीएसए हेमन्त राव ने प्रस्तुत किया!...निपुण भारत अभियान में गाजीपुर के उत्तरोत्तर प्रगति के बेहतरीन प

alpayuexpress

बीएसए हेमन्त राव ने प्रस्तुत किया!...निपुण भारत अभियान में गाजीपुर के उत्तरोत्तर प्रगति के बेहतरीन प्रस्तुति खाका


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर निपुण भारत अभियान के प्रगति के लिए आयोजित बैठक में जनपद ग़ाज़ीपुर में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही उत्तरोत्तर कार्य की बेहतरीन प्रस्तुति करके प्रदेश में एक बेहतरीन मिशाल पेश की है ज्ञात हो कि जबसे जनपद में हेमन्त राव की तैनाती हुई है उन्होंने अपने कार्यभार ग्रहण करने के दिन से ही परिषदीय विद्यालयों की ब्यवस्था को लेकर चिंतित दिखे और उसमें सुधार को लेकर निरन्तर प्रयासरत रहे और उस प्रयास का फल अब विद्यालयों में दिखने लगा है वो वो चाहे विद्यालयो में अध्यापको की उपस्थिति हो या विद्यालय का टाईलीकरण हो,बालक बालिका शौचालय/मूत्रालय हो विद्युतीकरण हो ऊर्जीकरण हो रँगाई पोताई हो समरसेबुल से नल जल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो दिब्यांग बच्चो की आश्यकता अनुरूप उपकरण वितरण उनके लिए विशेष शिक्षा व्यबस्था के साथ ही बी0एस0ए0 ने अपने विशेष प्रयासो से स्थानीय स्तर पर लोगों से मदत लेकर जनपद के सैकड़ों विद्यालयों के कक्षा कक्षो को स्मार्ट क्लास में परिवर्तित करते हुए उसका लोकार्पण उ0प्र0 सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के हाथों कराकर जनपद में एक बेहतरीन मिशाल प्रस्तुत की थी इसके साथ ही उनके द्वारा खेलकूद के क्षेत्र में किये गए विशेष प्रयास व रुचि के बदौलत जनपद ग़ाज़ीपुर मंडल स्तर की प्रतियोगिता में ऑल वोवर चैंपियन रहा था।उनके इसी बेहतरीन प्रयासों को देखते हुए प्रदेश स्तर पर महानिदेशक बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विजय किरण आनन्द ने प्रदेश के विभिन जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के बीच बी0एस0ए0 ग़ाज़ीपुर को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया और मौके पर उपस्थित ग़ाज़ीपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपनी जोरदार प्रस्तुति से प्रदेश में जनपद ग़ाज़ीपुर की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए उनके द्वारा किये गए प्रयासों का लोहा मनवाया।

2 views0 comments

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page