top of page
Search
alpayuexpress

बीएसएफ महिला नौकायन दल का!...पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर घाट पर किया स्वागत

बीएसएफ महिला नौकायन दल का!...पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर घाट पर किया स्वागत


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


दिसंबर रविवार 1-12-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां बीएसएफ महिला विंग व नमामि गंगे के 53 दिवसीय संयुक्त ऑल वीमेन गंगा रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन( नौकायन)  2024 अभियान जो  उत्तराखंड के देव प्रयाग से बीएसएफ की राफ्टिंग टीम जागरूकता अभियान के लिए निकली है। इसी क्रम मे इस नौकायन दल का जनपद गाजीपुर में आगमन हुआ । जनपद गाजीपुर में बीएसएफ महिला नौकायन दल का स्वागत पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवंअपर जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कलेक्टर घाट पर  किया गया । टीम गंगा किनारे पड़ने वाले गांव व शहरों के लोगों को जागरूक कर नदी को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रही है। टीम में महिला सदस्य हैं, जो महिला सशक्तिकरण व महिला- समृद्ध राष्ट्र के साथ ही साथ स्वच्छ गंगा-जीवन वरदान का संदेश भी दे रही है। सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में 53 दिनों का "आल वीमेन गंगा रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन 2024 का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का शुभारम्भ दिनांक दो नवंबर को देव प्रयाग उत्तराखण्ड से किया गया। टीम गंगा नदी के मार्ग में आने वाले शहरों, कस्बों एवं गांवों से निकल रही है। इसका समापन 24 दिसम्बर को डायमण्ड हार्बर (पश्चिम बंगाल) में । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ईरज राजा ने अभियान दल को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल साहस और दृढ़ता का प्रतीक है, बल्कि महिला सशक्तिकरण का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। हमारे देश की गंगा नदी, न केवल एक जलधारा है, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा की प्रतीक है ।तत्पश्चात अभियान दल को सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक कार्यक्रम को सम्पन्न करने की शुभकामनाएं देते हुए झण्डा दिखाकर अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कराया।

2 views0 comments

Commenti


bottom of page