top of page
Search

बीएसएफ जवान करता था गांजा की तस्करी!...जमानियां कोतवाली पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने किया गिरफ्तार

alpayuexpress

बीएसएफ जवान करता था गांजा की तस्करी!...जमानियां कोतवाली पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने किया गिरफ्तार


अंकीत दुबे पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानियां कोतवाली पुलिस ने बीएसएफ के जवान को सैतालिस किलो पांच सौ ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तार जवान ने कबूला इस कार्य में लंबे समय से है सलिप्त।

बुधवार को जमानिया प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव मय हमराहियों और एसओजी टीम के साथ चेकिंग के दौरान अभईपुर मोड़ के पास देर रात को चार पहिया वाहन में 47 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ अंतराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार तस्कर पाटिल विजय भास्कर पुत्र पाटिल थिप्पा रेड्डी निवासी कादा लुरु थाना डी हीरे लाल जनपद अनंतपुरम आंध्र प्रदेश ने पूछताछ में बताया कि वह बीएसएफ में 2003 में आरक्षी के पद पर नियुक्त हुआ था वर्तमान में 9 बटालियन अल्फा कंपनी हिसार हरियाणा में तैनात है इस समय अवकाश पर है पैसे की लालच में आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से सस्ते दर पर गांजा खरीद कर गाड़ी से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल बिहार प्रांत में ऊंचे दामों पर बेचता है जिसमें मुझे काफी आर्थिक लाभ प्राप्त होता है इस कार्य को तीन से चार बार कर चुका है इस बार में बिहार के तरफ से ले जा रहा था जिसमें पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस संबंध में गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस चेकिंग में 12 लाख की गांजे के साथ अंतर्जनपदीय तस्कर को जमानियां कोतवाली ने गिरफ्तार किया है यह एक बडी सफलता है। आगे भी जनपद के बॉर्डर पर सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।

5 views0 comments

Comments


bottom of page