बीईओ व शिक्षक नेता में चंदे को लेकर घमासान!...शिक्षिकाओं का भी जिक्र,बीईओ पर हावी दिखा शिक्षक नेता
- alpayuexpress
- Apr 15, 2023
- 2 min read
बीईओ व शिक्षक नेता में चंदे को लेकर घमासान!...शिक्षिकाओं का भी जिक्र,बीईओ पर हावी दिखा शिक्षक नेता

⭕बीआरसी करंडा के प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर सदस्यो के व्हाट्सएप ग्रुप का चैट वायरल
⭕चैटिंग में एक दूसरे की गिना रहे कमियां,दे रहे नसीहत
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक नेता के बीच व्हाट्सएप ग्रुप पर एक दूसरे के बीच घमासान चैटिंग प्रसारित हो रही है। दोनों एक-दूसरे के कमियां निकालते और नसीहत देते नजर आ रहे हैं। चैटिंग में किसी प्रकार के चंदे का खूब जिक्र किया जा रहा है। इसमें शिक्षक नेता बीइओ पर हावी दिख रहा है।व्हाट्सएप ग्रुप का नाम बीआरसी प्र0अ0 सूचना है।जिसमें बीआरसी करंडा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर सदस्य हैं। यह चैटिंग दो दिन पुरानी है। चैटिंग में खंड शिक्षा अधिकारी 17 अप्रैल को तैयारी के संबंध में संकुल प्रभारी एवं सभी संगठन के प्रभारियों को बीआरसी पर उपस्थित होने के लिए कह रहे हैं। इस पर एक शिक्षक नेता ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि कृपया चंदा संदर्भित उक्त बैठक में सभी लोग प्रतिभाग सुनिश्चित करें। इस पर बीईओ ने लिखा कि चंदा की बात करने वाले अपना विद्यालय देखें,उनकी बैठक में आवश्यकता नहीं है।10 बजे के तीन मिनट पर शुरू हुई बहस बाजी 11 बजकर एक मिनट तक चली। गरिमा का ध्यान रखने और दर्पण दिखाने की काफी बातें हुई।शिक्षिकाओं के विषय में आरोप-प्रत्यारोप लगाकर चैटिंग की गई है।कुछ मैसेज ढके-छुपे धमकी भरे हैं। वर्तमान समय में करंडा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालयों में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कहीं शिक्षक विद्यालय नहीं आते तो कहीं विद्यालय आने पर अनुपस्थित दिनों का हस्ताक्षर उपस्थित रजिस्टर पर बनाकर चले जाते हैं। किसी स्कूल के बच्चे लकड़ियां ढ़ोते नजर आते हैं। यहां गुटबाजी चरम पर है। अधिकारी और शिक्षक के बीच पद की मर्यादा तक नहीं बची है। ऐसे में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य का निर्माण किस प्रकार होगा यह विभाग ही बता पायेगा।
फिलहाल ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसी कोई चैट प्रसारित हो रही है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हेमंत राव,बीएसए
साभार-दैनिक जागरण
Comentários