top of page
Search
  • alpayuexpress

बीआरसी सभागार में मासिक संकुल बैठक हुई आयोजित!...न्याय पंचायत स्तरीय संकुल बैठक की कार्य योजना तैयार

बीआरसी सभागार में मासिक संकुल बैठक हुई आयोजित!...न्याय पंचायत स्तरीय संकुल बैठक की कार्य योजना तैयार की गई


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिनांक 18 -11 -2023को बीआरसी जखनिया सभागार में मासिक संकुल बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें निर्धारित एजेंडा बिंदु- विद्यालय को निपुण बनाना ,निपुण आकलन, संदर्शिका का क्रियान्वयन एवं नैट परिणाम की समीक्षा तथा डाइट प्रशिक्षुओं द्वारा किए जाने वाले आकलन को लेकर के बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही इस माह के न्याय पंचायत स्तरीय संकुल बैठक की कार्य योजना तैयार की गई जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका प्रेरणा सारथी शिवचन्द चौहान ,ए आर पी सच्चिदानंद पांडे, श्याम सुंदर ,राजेश भारती की रही साथ सभी नोडल संकुल तथा शिक्षक संकुल की उपस्थिति रही।

6 views0 comments

Comentarios


bottom of page