बिहार ले जा रहे,100 पाउच नाजायज शराब के साथ!..एक अभियुक्त को जमानिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 100 पाउच नाजायज शराब के साथ एक अभियुक्त को जमानिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है आपको बताते चलें कि गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण महोदय के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जमांनिया महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22.03.2024 को उ0नि0 ओमप्रकश मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र व अवैध शराब के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना के आधार पर बिक्री हेतु बिहार ले जाते समय करीब 13.00 बजे सुबह ग्राम गायघाट के पास से 100 पाउच नाजायज शराब अभियुक्त के पास से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव चौकी प्रभारी अभईपुर जमानियाँ,हेड कांस्टेबल विकास कुमार,कांस्टेबल कमलेश थाना जमानियाँ गाजीपुर शामिल रहे।
Comments