top of page
Search
alpayuexpress

बिहार के पूर्व डीजीपी!..श्री गुप्तेश्वर महाराज का 23 फरवरी को जिले में होगा आगमन

बिहार के पूर्व डीजीपी!..श्री गुप्तेश्वर महाराज का 23 फरवरी को जिले में होगा आगमन


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिहार के पूर्व डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडे का होगा आगमन जिन्हें जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य आचार्य की मिली है उपाधि विश्व के ख्याति प्राप्त कथावाचक में से एक है। 23 फरवरी को शाहपुर उसरी मोहम्मदाबाद लावारिसों के वारिस कृष्णानंद उपाध्याय के द्वारा आयोजित गरीब असहाय दिव्यांग व्यक्तियों को भोजन और कंबल वितरण के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा जिसमें अभिनव सिन्हा, समाजसेवी पुत्र महामहिम माननीय मनोज सिन्हा के पुत्र आगमन डॉ राजेश कुमार सिंह,राजकुमार पांडेस माजसेवी राज्य कार्यकारिणी सदस्य सपा आक्षांश पंडित जी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है

3 views0 comments

Comments


bottom of page