बिरनो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी!..सोलर पैनल के साथ तीन चोर हुवे गिरफ्तार।
- alpayuexpress
- Jan 27, 2023
- 1 min read
बिरनो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी!..सोलर पैनल के साथ तीन चोर हुवे गिरफ्तार।

सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
बिरनो:- खबर गाजीपुर जिले से आज
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बिरनो में बीते कुछ माह से चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन सुनने को मिल रही थी लेकिन पुलिस की तत्परता से गुरुवार को तीन चोर गिरफ्तार किए गए कुछ माह पूर्व बिरनो स्थित राजकीय हाई स्कूल में लगे सोलर प्लेट को चोरों ने चोरी कर लिया था इस मामले में पुलिस काफी बारीकी से तफ्तीश कर रही थी इसी दौरान बिरनो पुलिस उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव अपने हमराहीयों के साथ मुहम्मदपुर चट्टी पर गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के मध्य नजर क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नियांव पुल के पास दो से तीन लड़के कोटिया मां मंदिर पर कास में कुछ सोलर प्लेट छुपा रहे हैं इसकी सूचना मिलते ही बिरनो पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची पुलिस वालों के पहुंचते ही संदिग्ध तीन लड़के मुंह छुपाते हुए इधर-उधर भागने लगे जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखा कर उन्हें धर दबोचा पकड़े गए युवकों में रोहित बनवासी पुत्र नंदलाल वनवासी उम्र 22 वर्ष, शिवानंद गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता उम्र 15 वर्ष, गुलाब भारती पुत्र नंदलाल उम्र 15 वर्ष ने बताया कि वह सोलर प्लेट कुछ माह पूर्व ही बिरनो राजकीय हाई स्कूल से चोरी किया था। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह युवक काफी दिनों से चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे अब इनको संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।
Comments