बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह का भांवरकोल स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में हुआ विदाई समारोह

सुभाष कुमार पत्रकार
गाजीपुर - बिरनो थानाध्यक्ष रहे , राजेश बहादुर सिंह का स्थानांतरण
भांवरकोल प्रभारी के रूप में हो जाने पर आज दिन बुधवार को थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस विदाई समारोह में क्षेत्र के ग्राम प्रधान , संम्भांन्तजनों व थाना परिसर के पुलिस विभाग द्वारा फूल माला के साथ थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह को विदाई दी गयी ।

इस दौरान समाजसेवियों सहित पत्रकारों ने इनके किए कार्यो की सराहना किया गया । साथ ही अल्पकाल में थाना के विकास कार्यों तथा कानून बेवस्था एवं पशुतस्करी पर पुरी तरह से रोक लगाने की भी प्रसंशा की गयी । इस मौके पर भाजपा नेता रमेश सिंह , देवेंद्र सिंह , सुभाष सिंह , मनीष सिंह , रमेश कुमार सचिव, सुनील सिंह (पेट्रोल पंप मालिक) मीरपुर , ओम प्रकाश यादव (एस.आई.) , बृजवासी (एस.आई.) , भडसर चौकी (इंचार्ज) मुन्ना लाल शर्मा , अशोक सिंह (एस. आई.) , (कांस्टेबल) रमन सिंह , आलोक रंजन , भूपेंद्र (दिवान) , (महिला कांस्टेबल) अंशू , सारिका , अभिषेक सिंह (दिवान) सहित समस्त थाना कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी लोग मौजूद रहे।
Comments