बिन्द स्वाभिमान महा सम्मेलन का गाजीपुर लंका मैदान में किया गया आयोजन,मुख्य अतिथि रहे सत्यनारायन भगत बिन्द
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां लंका मैदान में बिन्द एकता स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया वही इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश से लेकर नेपाल तक के बिंद समाज के दिग्गज नेताओं ने आए हुए लोगों को अपने संबोधन में जोरदार प्रेरित किया वहीं नेपाल देश से आए हुए मुख्य अतिथि सत्यनारायन भगत बिन्द ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज पूरी दुनिया में निवास करता है । भारत देश में हर प्रदेश के कोने – 2 में रहता है । जिनका सामाजिक, आर्थिक , राजनैतिक व शैक्षणिक स्वरूप बहुत ही कमजोर है । आजादी के जंग में बिंद समाज की भूमिका कम नही रही है । इसके बावजूद हमारा समाज बेहद कमजोर है। हमारे सरकार का दायित्व बनता है कि कमज़ोर समाज को उपर उठाने का कार्य करना चाहिए । भारत सरकार को इसके लिए अनुसूचित जाति में तत्काल शामिल कर लेना चाहिए ।
इस सम्मेलन को डॉक्टर रमेश बिन्द सांसद ने सम्बोधित करते कहा कि हमारा कर्त्तव्य बनता है कि बिखरे हुए समाज को एकजुट कर अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष किया जाये। सम्मेलन में राजनारायन बिन्द पूर्व मंत्री , डॉक्टर संगीता बलवंत पूर्व मंत्री, डॉक्टर विनोद विन्द विधायक , हाकिम लाल बिन्द विधायक आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।
Comments