top of page
Search
alpayuexpress

बिना सिंदूरदान के सामूहिक विवाह की होने लगी चर्चा!...मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 236 जोड़ों

बिना सिंदूरदान के सामूहिक विवाह की होने लगी चर्चा!...मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 236 जोड़ों ने लिया फेरा


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गाजीपुर के आरटीआई ग्राउंड में 236 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से संपन्न कराया गया इस सामूहिक विवाह के साक्षी बने जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार सहित तमाम अधिकारी रहे ।इस विवाह में शामिल सभी व वधुओं को आशीर्वाद दिया बता दे की शादी में बिना सिंदूरदान का विवाह काफी चर्चाओं में बना रहा इसको लेकर जब मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार से मीडिया ने सवाल किया कि बिना सिंदूरदान का विवाह कैसे पूरा माना जाए

तो उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे जोड़े मंच पर मिले हैं जो बिना सिंदूरदान के आए हुए थे जिनका तत्काल सिंदूरदान कराया गया यानी की कहीं ना कहीं पिछले वर्षों में भी बिना सिंदूरदान का विवाह काफी चर्चाओं में रहा है और एक बार फिर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बिना सिंदूरदान का विवाह चर्चाओं में बना हुआ है अब सवाल यह खड़ा होता है की क्या मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में भी भ्रष्टाचार शामिल हो चुका है या अपने आप में सवालिया निशान खड़ा करता है इसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे जोड़े मिले थे जो सिंदूरदान नहीं किए थे जिनकी बकायतें जांच कराई गई और फिर से उनका सिंदूरदान कराया गया।


6 views0 comments

Commentaires


bottom of page