बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालित!...पर्दे कि आड़ में चल रहा आंचल मेडिकेयर सेंटर

अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे आंचल मेडिकेयर सेंटर का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है अधिकारीयो द्वारा मामले की अनदेखी करना भ्रष्टाचार का जीता जाता उदाहरण है, अब यह मामला उच्च न्यायालय की संज्ञान में जाने की राह पर है और बहुत जल्द शासन,प्रशासन से लेकर उच्च न्यायालय तक इस गैरकानूनी और गैर जिम्मेदाराना स्वास्थ्य विभाग के कार्य को उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाने का कुछ लोगों द्वारा मन बना लिया गया है कि आखिर आंचल मेडिकेयर सेंटर पर क्यों नहीं हो रही है कार्रवाई,इसके पीछे का कारण क्या है,किन लोगों की छत्रछाया मिलने के बाद पर्दे की आड़ में अभी भी जारी है आंचल मेडिकेयर सेंटर का कार्य,आपको बताते चले की मरदह ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सियारामपुर चट्टी पर द आंचल मेडिकेयर बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालित होता था आपको बता दें कि लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद भी वहां के पर कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है आप को बता दें कि खबर प्रकाशित होने के बाद डाक्टर साहब पर्दे कि आड़ लेकर फिर धड़ल्ले से मेडिकेयर संचालित कर रहे उनको नहीं है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का डर नहीं है और वह निडर और निर्भीक होकर जैसे पहले मेडिकेयर सेंटर संचालित करते वैसे आज भी संचालित कर रहे । लगातार जनपद में स्वास्थ्य विभाग के लापरवाहियों की वजह से कहीं ना कहीं बूढ़े बुजुर्ग और महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ऐसे ही झोलाछाप डॉक्टर और झोलाछाप हॉस्पिटलों की वजह से बेकसूर और निर्दोष व्यक्तियों की इलाज के दौरान चली जाती है जान लेकिन स्वास्थ्य विभाग नहीं करता है कार्रवाई ना जाने क्यों स्वास्थ्य इनकर मेहरबान है। आखिरकार क्यों नहीं होती है कार्रवाई।
Comments