top of page
Search
alpayuexpress

बिना कारण गायब रही!...प्रधानाध्यापिका दीपमाला सिंह सहित सहायक अध्यापिका प्रगति वर्मा पर होगी कार्रवाई

बिना कारण गायब रही!...प्रधानाध्यापिका दीपमाला सिंह सहित सहायक अध्यापिका प्रगति वर्मा पर होगी कार्रवाई


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


⭕सरकार की योजनाओं पर पलीता लगा रही,प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर की अध्यापिकाएं


सितम्बर रविवार 29-9-2024

गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही , समस्त योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लागू करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है । जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर सख्त आदेश भी दिया है कि सभी अध्यापक एवं अध्यापिका समय से मौजूद रहेंगे और बच्चों को पढ़ाने के लिए हर प्रकार के फार्मूले को लागू किया जाएगा । जो प्रत्येक दशा में समस्त अध्यापकों को पालन करना होगा । लेकिन इन आदेशों को ताख पर रखते हुए , प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर की प्रधानाध्यापिका दीपमाला सिंह सहित सहायक अध्यापिका प्रगति वर्मा विना कारण बताए , लगातार कई बार से गायब रहती है । इस विद्यालय की लगातार शिकायत होने के बावजूद भी यहा की प्रधानाध्यापिका सहित सहायक अध्यापिका के कार्यों में बदलाव नही हुआ है ।

जबकि ग्रामीणो की लगातार शिकायत मिलने के बाद भी आज इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीपमाला सिंह सहित सहायक अध्यापिका प्रगति वर्मा दोनों लोग एक साथ बिना कारण के गायब रही । जबकि इस विद्यालय में शिक्षामित्र रविन्द्र यादव ही केवल मौजूद रहे । जबकि दूसरे कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची हो अपने समकक्ष बच्चों को पढ़ा रही थी । और विद्यालय में उपस्थित टोटल बच्चों की संख्या 13 बताई गई । जिसमें बच्चों की प्रगति के लिए पिछले महीने खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव द्वारा प्रधानाध्यापिका सहित सहायक अध्यापिका को फटकार भी लगाया गया था कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाए लेकिन बच्चों की संख्या भी नहीं बढ़ पाई है ।

जब इस मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को दिया गया तो उन्होंने कहा बिना कारण गायब हुई , अध्यापिकाओ के ऊपर उचित कार्रवाई करते हुए , वेतन बाधित किया जाएगा तथा स्पष्टीकरण मांगा जाएगा । अब देखना है कि मरदह ब्लॉक क्षेत्र के चर्चित प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर की प्रधानाध्यापिका सहित सहायक अध्यापिका व शिक्षामित्र के ऊपर अधिकारियों का अंकुश लगा पता है या फिर ऐसे ही बिना कारण बताएं गायब रहने में माहिर रहती है ।

12 views0 comments

Commenti


bottom of page