मुहम्मदाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर!...ठगी एवं धोखाधड़ी के विरुद्ध एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ठगी एवं धोखाधड़ी के मामले को लेकर मुहम्मदाबाद नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मु. शुकुरुल्लाह वारसी ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। मु. शुकुरुल्लाह वारसी ने बताया कि नोनहरा थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी राशिद और हबीबुल्लाह कुरैशी ने मेरे भतीजे को बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पचास हजार रुपए की ठगी की। उन्होने इस पूरे मामले से पुलिस कप्तान को अवगत कराया है। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किया है। मु. शुकुरुल्लाह वारसी ने बताया कि पैसा मांगें जाने पर वे दोनों खुली चुनौती देकर उल्टे हमें धमका रहे हैं। इसी लिये किसी भी अनहोनी होने के कारण मैंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन ने न्याय का भरोसा दिलाया है।
Comentarios