बिजली विभाग के लापरवाही के चलते घट सकती हैं बड़ी दुर्घटना घटना!...हाईटेशन तार के चपेट में आने से बची महिला किसान
अंकित दूबे पत्रकार
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया के सोफीपुर गांव में आज बिजली विभाग के लापरवाही के चलते बड़ी दुर्घटना घटने से बाल बाल बच गई। गांव निवासी महिला किसान पार्वती देवी अपने खेत में सरसों काट रही थी तभी हाईटेशन तार उसके पास में आकर गिर गया संजोग सही रहा की मामूली झूलसने के बाद वह बाल बाल बच गई। सोफीपुर गांव के पार्वती देवी के खेत के ऊपर से हाईटेशन बिजली की तार कई वर्षों से गुजर रही है जो काफी नीचे है और जर्जर तार भी है। महिला ने कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था हटाने के लिए लेकिन आज तक का सुनवाई नहीं हुई।जिससे कभी भी किसी बड़ी घटना को लेकर काफी लोग भयभीत रहते हैं। वही कभी भी तार टूट कर गिरने का डर तो कभी काफी नजदीक होने से भी लोग सहमें हुए हैं।लोगों ने मांग किया कि इस गांव में बिजली का पोल लगाकर हाई टेशन तार को और ऊपर किया जाए जिससे कि कोई इसके जद में ना आ सके। बिजली विभाग के एसडीओ मिठाई लाल ने कहा कि अभी सरकार के निर्देश पर जर्जर तार को बदलकर नए पाल आउटनाया केबल लगाया गया है वहां अगर कोई भी जरूरत है तो इसके लिए आवेदन करें वहां पल की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल जर्जर तार और नीचे लटके हुए तारों को बदला और मरम्मत की जा रही है। गौरतलब हो की 14 मार्च को मरदह थाना क्षेत्र के महारे धाम में अभी एक बाराती के बस पर हाई टेशन बिजली तार के जद मे आने से पूरी बस जल गई थी। जिसमें पांच लोगों की मरने की पुष्टि की गई थी।इसके बावजूद भी बिजली विभाग ऐसी घटनाओं के बाद भी नींद से नहीं जग रहा।
Comentários