बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसान की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जुलाई सोमवार 15-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर मरदह थानाक्षेत्र के चनखरा घरिहा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही के बाद लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। गांव निवासी किसान रामविलास यादव 49 के खेत में 11 हजार वोल्टेज का हाईटेंशन का तार काफी नीचे से गुजरा है। हाईटेंशन तार होने के बावजूद वो इतना नीचे से गुजरा है जरा से प्रयास से उसे जमीन से ही छू लिया जा सकता है। इस बीच रामविलास खेत में धान की रोपाई के लिए सिर पर बेहन का गठ्ठर लादकर तार के नीचे से गुजर रहे थे। तभी काफी नीचे होने की वजह से बेहन तार से छू गया और करंट लगने से वो बुरी तरह से झुलसकर गिर गए। ये देख वहां काम कर रहे अन्य लोगों ने तत्काल उन्हें मऊ के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। घर में इकलौते कमासुत रामविलास अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी सुशीला देवी ने बिलखते हुए बताया कि विभाग से कई बार तार को ऊंचा करने या हटाने की मांग की गई लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही इतनी थी कि उन्हें उसे ठीक नहीं किया। अधिकारियों व कर्मियों द्वारा जान बूझकर की गई लापरवाही के चलते हुई मौत के बाद ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है।
Comments