top of page
Search
alpayuexpress

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही!...अधेड़ पर टूटकर गिर पड़ा जर्जर हो चुका एलटी तार

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही!...अधेड़ पर टूटकर गिर पड़ा जर्जर हो चुका एलटी तार


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


सैदपुर। थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक अधेड़ की जान खतरे में पड़ गयी। घर के बाहर मौजूद अधेड़ पर जर्जर हो चुका विद्युत तार टूटकर गिर पड़ा। घटना में वो बुरी तरह झुलस गया, उसे तत्काल सैदपुर सीएचसी लाया गया। गांव निवासी 55 वर्षीय रामाज्ञा यादव पुत्र स्व देउ अपने घर के बाहर मौजूद थे। तभी अचानक ऊपर से गुजरा जर्जर तार टूटा और उनके ऊपर गिर पड़ा। ये देख वहां अफरातफरी मच गई। तत्काल बिजली कटवाकर उन्हें अलग किया गया, लेकिन तब तक वो काफी ज्यादा झुलस गए थे। उन्हें सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page