बिजली बिल के बड़े बकाएदारों के खिलाफ चला सघन चेकिंग अभियान!...10 के कटे कनेक्शन, करीब 47 हजार की हुई वसूली
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
भीमापार। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिजली बिल के बड़े बकाएदारों के खिलाफ शुक्रवार को अधिशासी अभियंता आशीष चौहान के निर्देश पर भीमापार विद्युत उपकेंद्र के मंगारी गांव में जेई अजय कुमार की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत कर्मचारियों ने 10 बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे। इसके अलावा 50 उपभोक्ताओं की केवाईसी की गई। अभियान के दौरान कई बकाएदारों से कुल 46 हजार 995 रूपये की वसूली की गयी। अभियान के दौरान पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा। जेई अजय कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली बढ़ाने व बिजली का नुकसान रोकने के लिए जांच अभियान चलाया गया है। अभियान में गोविंद कुशवाहा, राजीव झा ,राजेंद्र मौर्या, मंटू पाल, श्यामसुन्दर प्रजापति, धीरज प्रजापति आदि रहे।
Comentários