बिजली बिल के बकाएदारों के खिलाफ!..बिजली विभाग ने चलाया अभियान और बकाएदारों से वसूले 92 हजार
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_064525cf02444579a46d3c57ee92f97b~mv2.png/v1/fill/w_980,h_433,al_c,q_90,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_064525cf02444579a46d3c57ee92f97b~mv2.png)
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
भीमापार। बिजली बिल के बड़े बकाएदारों के खिलाफ उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान भीमापार और कोटिसा गांव में जेई अजय कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और सघन जांच की। जहां से कई बकाएदारों से उन्होंने कुल 92 हजार रूपयों के राजस्व की वसूली की। जेई ने कहा कि अपने बकायों को शीघ्र जमा कराएं, अन्यथा कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इस मौके पर गोविंद कुशवाहा, राजीव झा, राजेंद्र मौर्या, मंटू पाल, श्यामसुन्दर प्रजापति, धीरज प्रजापति आदि रहे।
Comments