top of page
Search
  • alpayuexpress

बिजली के तार से हुई शॉर्ट सर्किट!...आग में 4 झोपड़िया जलकर हुई राख,उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने

बिजली के तार से हुई शॉर्ट सर्किट!...आग में 4 झोपड़िया जलकर हुई राख,उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने तत्काल राशन और बर्तन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


दुल्लहपुर । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के अलीपुर मदरा ग्राम सभा के चांद के पार मौजे में आज दोपहर 12 बजे तपती हुई धूप में झोपड़ी में कुछ बच्चे खेल रहे थे तो वही कुछ सदस्यों बात कर रहे थे की आग लगने की वजह से सारा सामान जल कर खाक हो गया ,वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी विकराल रूप से जलने लगी आनन फानन में झोपड़ी से बच्चे व सदस्य बाहर निकलकर जान बचाये लेकिन आग बिजली के शार्टसर्किट से लगने की वजह से कोई पास नहीं जा रहा था और एक महिला ने जब बिजली के तारों को किसी तरह से दूर हटाया तो लोग आग बुझाने में लग गए लेकिन तबतक झोपड़ी में नगदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने तत्काल कानूनगो, लेखपाल ,चिकित्सक और थाने की पुलिस को भेजकर घटनास्थल का मुआयना किया।पीड़ित विनोद राम नें बताया कि दो झोपड़ी में रखा चालीस हजार नगदी सहित राशन ,कपड़ा,बर्तन,मोबाइल जलकर राख हो चुकी है। आग से पहले पीड़ित की पत्नी ममता फोन पर बात कर रही थी तो सुमन,सुधीर,संगम,शिवम ,विधा सो रहे थे। वही सटे दो झोपड़ी स्ंतलाल राम का पचास हजार नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गई।परिवार खुले आसमान के नीचे आ जाने से दहाड़े मारकर बिलखने लगे।परिवार के लोग मेहनत मजदूरी करके जीविका चलाते थे।उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने तत्काल सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान से राशन और बर्तन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा अन्य मुआवजा जल्द दीलाने का आश्वासन भी दिए ।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page