बिजली का काम कर रहा युवक करंट लगने से!...60 फीसदी झुलसा, गम्भीर हाल में रेफर
- alpayuexpress
- Feb 22, 2023
- 1 min read
बिजली का काम कर रहा युवक करंट लगने से!...60 फीसदी झुलसा, गम्भीर हाल में रेफर

मोहम्मद इसरार पत्रकार ( उपसंपादक )
सैदपुर। क्षेत्र के मदापुर में घर में बिजली का काम कर रहा एक युवक करंट की जद में आ गया। जिसके चलते वो बुरी तरह से झुलस गया। उसकी घुटी हुई आवाज सुनकर वहां पहुंचे परिजनों ने बिजली काटकर आग बुझाई और उसकी जान बचाई। इसके बाद उसे लेकर तत्काल सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। गांव निवासी 35 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र छेदी राम घर में बिजली सम्बंधित काम कर रहा था। तभी करंट लग गया।
Comments