बहरियाबाद/सैदपुर/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
बिच्छू के डंक मारने से मासूम बच्चे की हालत गंभीर!...जहर के चलते फेफड़ों की समस्या हो जाने के बाद उसे वाराणसी किया रेफर
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। बहरियाबाद में घर में सो रही 5 साल की मासूम बच्ची को बिच्छू ने डंक मार दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन आनन फानन में उसे लेकर सैदपुर सीएचसी पहुंचे लेकिन जहर के चलते फेफड़ों की समस्या हो जाने के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। गांव निवासिनी चांदनी कुमारी 5 पुत्री यशवंत घर में सोई थी, तभी बिच्छू ने उसे डंक मार दिया।
Comments