बाढ़ से लोगों की सुरक्षा व राहत के लिए!...सैदपुर पहुंचे एडीएम व एसडीएम,राहत चौपाल में बताया उपाय

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गंगा व गोमती नदी की बाढ़ से आमजन को बचाव व राहत दिलाने के लिए जिले के एडीएम सैदपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे और राहत चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान वो गंगा की बाढ़ से प्रभावित औड़िहार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाराह घाट स्थित पंचायत भवन में आयोजित राहत चौपाल को संबोधित किया। उनके साथ एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल, नायब तहसीलदार आशीष सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी रहीं। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए बाढ़ के दौरान बचाव के प्राथमिक उपाय बताए। कहा कि बाढ़ के दौरान तटवर्ती लोग लगातार जलस्तर भी नजर रखते रहें। अगर बढ़ाव में अप्रत्याशित स्थिति दिखे तो इसके लिए तैयार रहें। इसके अलावा पशुओं के लिए हरा चारा, पेयजल आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। कहा कि बाढ़ के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी साफ पेयजल को लेकर ही होती है। उन्होंने आपदा मित्रों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कर्मियों को निर्देश दिया कि वो बाढ़ग्रस्त गांवों में लगातार काम करते रहें। इसके अलावा वो सिधौना के रामकरन इंटर कॉलेज में भी पहुंचे और वहां भी लोगों को जागरूक किया। दोनों स्थानों पर बाढ़ से प्रभावित होने वाले कई गांवों के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर नपं के ईओ आशुतोष त्रिपाठी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रकाश पांडेय, फार्मासिस्ट विपिन सिंह, धनंजय यादव, सीडीपीओ, ग्राम प्रधान आदि रहे।
Comments