बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की मुश्किलें थम नहीं रही हैं। राहत के लिए उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने उमर अंसारी की मुकदमा रद्द करने की मांग पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया है। उमर अंसारी पिछले कुछ समय से फरार चल रहा है। उमर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जमीन हथियाने से जुड़े मामले में केस रद्द करने की मांग करते हुए याचिका लगाई थी। फिलहाल अदालत ने याचिका खारिज कर दी है। इसके पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी उमर को राहत नहीं मिली थी।
Commentaires