बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अशोक कुमार यादव ने जनपद में किया भ्रमण!...प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर शक्का का किया स्थलीय निरीक्षण और दिया निर्देश

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अशोक कुमार यादव ने जनपद में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सदस्य ने जिला अस्पताल गोराबाजार, पोषण पुर्नवास, प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर शक्का का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जिला अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण कर वहां भर्ती हुए मरीज से उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सको की उपस्थिति, दवाओ की उपब्धता की जानकारी ली एवं अस्पताल के पोषण पुर्नवास केंद्र में बच्चों को फल वितरण किया।
तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर सक्का पहुचकर उन्होने विद्यालय के बच्चो से शिक्षा की गुणवत्ता जानी एवं आंगनबाड़ी केंद्र मीरनुपर सक्का में नवजात शिशुओ का अन्न प्रासन एवं धात्री महिलाओ की गोद भराई की रस्म अदायगी कर बच्चो मे फल वितरण किया। सदस्य ने दोपहर में विद्यालय मे बनाये गये भोजन को स्वयं चख कर उसकी गुणवत्ता चेक किया। तत्पश्चात कस्तूरबा विद्यालय छावनी लाईन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान गणेश चर्तुदशी के अवसर पर गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं आरती कर पूजा अर्चन किया। छात्राओ से शिक्षा की गुणवत्ता जानी एवं मध्यांन्न भोजन सदस्य ने छात्रावास में ही किया। तत्पश्चात सदस्य ने निरीक्षण गृह लो0नि0वि0 मे प्रेस प्रतिनिधियो संग प्रेस वार्ता कर शासन की योजनाओ की जानकारी दी। उसके उपरान्त उन्होने स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, श्रम विभाग, आबकारी विभाग एवं अन्य संबन्धित विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर शासन के योजनाओ के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी देश दीपक पाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comentários