top of page
Search
alpayuexpress

बालू माफियाओं पर कहर बनकर टूट पड़े जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह!...अवैध बालू तस्करी के गोरखधंधे तुरंत हो बंद- राजकुमार

बालू माफियाओं पर कहर बनकर टूट पड़े जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह!...अवैध बालू तस्करी के गोरखधंधे तुरंत हो बंद- राजकुमार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर अवैध लाल बालू मिट्टी धान आदि लदी ओवरलोड वाहनों पे रोक लगाने हेतु संगठन के लोगो ने की एसडीएम से शिकायत। क्षेत्र में लाल बालू‚ मिट्टी‚ धान आदि से लदी ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने एसडीएम को पत्रक सौंपा। जिस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए कहा कि जमानिया को करंडा क्षेत्र से जोड़ने वाला गंगा नदी पर बने सेतु पर लाल बालू‚ मिट्टी‚ धान आदि लदी भारी ओवरलोड वाहन बोगा‚ टिपर‚ ट्रक‚ टैक्टर आदि प्रतिदन दर्जनों कि संख्या में गुजर रहे है। जिससे सेतु को नुकसान हो रहा है साथ ही सरकार को राजस्व की लाखो रूपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि ओवर लोड वाहनों कि वजह से सेतु के दोनों ओर की एप्रोच सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और राहगीरों को आवागमन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सेतू से जबरन लाल बालू माफिया गुजर रहे है और पुलिस उनके सामने बौनी साबित हो रही है। पूरे प्रकरण कि जांच कर दोषी पुलिसकर्मी सहित इस गोरख धंधे में लिप्त लोगो पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने इसके साथ ही सेतु पर सीसीटीवी‚ बैरियर और स्थाई पीकेट ड्यूटी लगाने का निवेदन किया। जिस पर उपलिजाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने आश्वासन दिया कि जल्द मांगों के सापेक्ष कार्रवाई की जाएगी और सेतु के पास सीसीटीवी‚ बैरियर आदि लगवाया जाएगा।

3 views0 comments

Comments


bottom of page