top of page
Search
alpayuexpress

बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति की अनिवार्यता समाप्त किया जाना चाहिए!...प्रतिनिधिमंडल इसी 6 सूत्री मांग

बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति की अनिवार्यता समाप्त किया जाना चाहिए!...प्रतिनिधिमंडल इसी 6 सूत्री मांग पत्र को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य से मिला।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर । पंचायत राज वेलफेयर एसोसिएशन शाखा गाजीपुर का एक प्रतिनिधिमंडल 6 सूत्री मांग पत्र को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायती राज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से कराया जाता है जबकि जनपद के अधिकांश विभागों में बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति की प्रणाली प्रभावी नहीं है और ग्रामीण क्षेत्रों मे नियमित विद्युत आपूर्ति ना होने के कारण बायोमेट्रिक मशीनें चार्जिंग के अभाव में बंद रहती हैं जिस को ध्यान में रखकर बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति की अनिवार्यता समाप्त किया जाना चाहिए । ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यभान राय ने कहा कि पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ-साथ एडियो पंचायत का पेरोल शासनादेश में निहित प्रावधानों के अनुसार मंगाया जाय। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि विकास खण्डों में तैनात दिव्यांग, महिला, अस्वस्थ और अत्यधिक दूरी पर तैनात सफाई कर्मचारियों को उनके निवास से नजदीक के ग्राम पंचायतों में तैनात किया जाय।

1 view0 comments

Comments


bottom of page