top of page
Search
alpayuexpress

बाबा देवनंदन दास नव युग कान्वेंट स्कूल दुल्लहपुर का!...चौदहवां स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का

बाबा देवनंदन दास नव युग कान्वेंट स्कूल दुल्लहपुर का!...चौदहवां स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। बाबा देवनंदन दास नव युग कान्वेंट स्कूल जमसड़ा दुल्लहपुर का चौदहवां स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ के मुख्य अतिथि जखनियां विधायक बेदी राम द्वारा मां सरस्वती तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, पारंपरिक चैती गीत, डांडिया देशभक्ति, विकास परक गीतों के अलावा संदेश और शिक्षा पूर्ण धार्मिक एवं ऐतिहासिक नाट्य मंचन को दर्शकों द्वारा सराहा गया। वहीं स्कूल के प्रबंधक मुन्नी राम ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। जिसके बलबूते सुंदर और शिक्षित समाज की कल्पना की जा सकती है और समाज को सही दिशा मिल सकती है।विशिष्ट अतिथि शिवबोध राम ने कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। पत्रकार गौरीशंकर पाण्डेय सरस ने कहा कि विद्यालय एक ऐसा संस्कार केन्द्र है जहां से विविध संस्कारों की निर्झरणी प्रवाहित होती। विद्यालय का वार्षिक उत्सव विद्यालय में चले वर्ष भर के क्रिया कलापों का आईना होता है। इसमें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा स्पष्ट परिलक्षित होती है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page