top of page
Search

बाबा की मजार हुई कलंकित!...गद्दी नशीन मुख्तार शाह पर लगा महिला के साथ अश्लील हरकत का आरोप

alpayuexpress

बाबा की मजार हुई कलंकित!...गद्दी नशीन मुख्तार शाह पर लगा महिला के साथ अश्लील हरकत का आरोप


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर :- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मंदिर मस्जिद एक ऐसी जगह पर है, जहां पर लोग शांति सुकून की अपेक्षा रखते हैं और आए दिन हजारों, सैकड़ो की भीड़ ऐसे पवित्र स्थल पर मत्था टेकते हुए लोग दिखाई देते हैं, लेकिन उन्ही मंदिर मस्जिद के संचालन द्वारा कुछ ऐसे कारनामे कर दिए जाते हैं जो समाज में चर्चा का विषय बन जाता है वह स्थान भी कलंकित हो जाता है। कुछ ऐसा ही मामला जनपद गाजीपुर के थाना नंदगंज अंतर्गत स्थित ग्राम धरवा में सोहराब बाबा की मजार है ,जहां पर हिंदू, मुस्लिम दोनों कौम के लोग मत्था टेकते हैं और बड़ी श्रद्धा के साथ आते जाते रहते हैं ,कुछ लोग दुख तकलीफ के लिए वहीं पर हफ्तों ,महीना दिन तक रहकर बाबा की मजार में अपनी हाजिरी देते हैं, की दुख कलेश दूर हो लेकिन इस मजार पर गद्दी नशीन मुख्तार शाह द्वारा कुछ ऐसे कारनामे में कर दी जाते हैं जो पूरी मजार को चर्चा में ला देते हैं, आए दिन कुछ ना कुछ आरोप लग रहे थे जैसे बाबा के मजार के गेट के पास अतिक्रमण, अनैतिकता और सीसीटीवी कैमरा हटाए जाने को लेकर आरोप में फंसे हुए थे कि तभी इस बीच एक पूजा गुप्ता नाम की महिला के साथ अनैतिकता का भी आरोप लग जाता है ग्रामीण राजेंद्र यादव ,महेंद्र यादव, जोगिंदर यादव ने इस घटना की जानकारी पुलिस कप्तान गाजीपुर को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया था इसके बाद अध्यक्ष वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश ने जांच के लिए बोर्ड के इंस्पेक्टर रियाज अहमद खान को मजार पर तस्दीक करने के लिए भेजा बोर्ड के इंस्पेक्टर ने बताया कि गद्दी नशीन मुख्तार अली शाह के ऊपर नक्सर निवासी महिला ने अनैतिकता का आरोप लगाया है, जिसकी जांच के लिए मुझे भेजा गया है इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि गद्दी नशीन जांच के बाबत महिला से नहीं मिलेंगे अपनी सफाई पेश करने हेतु गद्दी नशीन को एक हफ्ते का समय दिया गया है। जब घटना की जानकारी के लिए गद्दी नशीन मुख्तार शाह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सारे आरोप मुझे यहां से हटाने के लिए लगाया गया है कि मैं 12 साल से इस गद्दी पर बैठा हुआ हूं एक साजिश के तहत मुझे हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

42 views0 comments

Comments


bottom of page