top of page
Search
alpayuexpress

बाढ की स्थिति को देखते हुए बचाव व राहत कार्याे के प्रबन्धन के सम्बन्ध में  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी

बाढ की स्थिति को देखते हुए बचाव व राहत कार्याे के प्रबन्धन के सम्बन्ध में  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-  खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बाढ की स्थिति को देखते हुए बचाव व राहत कार्याे के प्रबन्धन के सम्बन्ध में  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति जनपदस्तरीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद मे बाढ प्रभावित होने वाले ग्रामो की जानकारी लेते हुए बचाव एवं राहत कार्याे के प्रबन्धन की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी ने जनपद आपदा नियंत्रण कक्ष को 24ग7 घण्टे संचालन का निर्देश दिया इसके साथ बाढ प्रभावित परिवारो को खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री हेतु प्रि-टेण्डरिंग की जानकारी ली। उन्होने नगरीय क्षेत्रो में नालो आदि की सफाई तथा जल भराव आदि की दशा में जल निकासी हेतु आवश्यक पम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चि कराने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होने तटबन्धो/बन्धो के कटान एवं दरार आदि को रोकने। नहर नालो से खरपतवार, भवन निर्माण समाग्री , मलबो को हटाये जाने सम्बन्धित कार्य, मार्ग मे आई दरारो, गढढो का भराव, डेªेनेज , सीवरेज से मलबे की निकासी, बाढ प्रभावित क्षेत्रो के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सा0स्वा0केन्द्रो मे पर्याप्त वांछित दवाईयो की उपलब्धता, सर्पदंश की घटनाएॅ बढने के कारण वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था , पशुओ के लिए चारे-पानी की व्यवस्था, जनपद में स्थापित बाढ चौकियों की 24 घण्टे क्रियाशीलता ,राहत एवं बचाव कार्यो हेतु नावो की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

बैठक मे बताया गया कि जनपद के सात तहसीलो यथा सैदपुर , जमानिया, सेवराई, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जखनिया एवं सदर मे कुल 82 अतिसंवेदनशील, 104 संवेदनशील एवं 387 सामान्य ग्राम है जो बाढ की स्थिति में प्रभावित हो सकती है। जनपद मे कुल 124 बाढ चौकियां बनायी गयी है। बाढ के दौरान आपदा से निपटने के लिए 197 मझोली एंव 104 बड़ी नावो, 27 गोताखोर, 364 नाविको को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 24 बाढ राहत केन्द्र, 29 शरणालयो  की स्थापना की गयी है तथा बचाव राहत कार्य हेतु 517 आपदा मित्रो को तैनात किया गया है। बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोश कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

1 view0 comments

Kommentarer


bottom of page