बाइक सवार दिव्यांग को कार ने मारा धक्का!...दिव्यांग ने की कार चालक पर कार्यवाही की मांग,कार की तलाश में जुटी पुलिस
- alpayuexpress
- Nov 26, 2024
- 1 min read
कचेहरी रोड पर दिव्यांग ने किया हंगामा
बाइक सवार दिव्यांग को कार ने मारा धक्का!...दिव्यांग ने की कार चालक पर कार्यवाही की मांग,कार की तलाश में जुटी पुलिस

अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
नवम्बर मंगलवार 26-11-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां कार से धक्का लगने के बाद पीड़ित दिव्यांग ने सड़क पर हंगामा किया।पीड़ित दिव्यांग ने कार्यवाही की मांग को लेकर रोड पर काफी देर तक हंगामा किया।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कचेहरी रोड का है।बताया जा रहा है कि पीड़ित दिव्यांग अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था,कि इसी दौरान एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर से दिव्यांग बाइक से गिर पड़ा।जबकि टक्कर मारने वाली कार भाग निकली।जिसके बाद पीड़ित ने बीच सड़क पर बैठ कर कार्यवाही की मांग शुरू कर दी।पुलिस ने दिव्यांग को समझा बुझा कर शांत किया,और सड़क पर से हटाया।फिलहाल पुलिस टक्कर मारने वाली कार की तलाश में जुटी हुई है।
Comments