बाइकों की नीलामी!...दुल्लहपुर थाने में 15 बाइक हुए नीलाम,86300 का राजस्व हुआ प्राप्त

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना परिसर में आज 2:00 बजे से 16 बाइकों के नीलामी का प्रक्रिया नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य ,पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर ,थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने बोली बोलकर कल 16 बाइकों में 15 बाईको का नीलामी हुई। जिसमें कुल 86300 का राजस्व मिला शेष एक बाइक स्टैंगर का अभी तक नीलामी नहीं हो पाई। नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य ने कहा कि 15 बाइक नीलाम हुए जिसमें 86300 राजस्व प्राप्त हुए।
Comments