top of page
Search
alpayuexpress

बहुत SDM देखा लेकिन SDM रवीश गुप्ता जैसा नहीं!..पहली तैनाती होते ही पांच साल से अधिक लंबित फाईलों का तुरंत निस्तारण

बहुत SDM देखा लेकिन SDM रवीश गुप्ता जैसा नहीं!..पहली तैनाती होते ही पांच साल से अधिक लंबित फाईलों का तुरंत निस्तारण


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


जुलाई बुधवार 31-7-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सैदपुर तहसील के एसडीएम जिनकी तहसील कार्यालय में आए हुए फरियादी खूब तारीफ कर रहे हैं। फरियादियो का कहना है कि मैंने सैदपुर तहसील में बहुत एसडीएम देखा लेकिन इन एसडीएम साहब जैसा नहीं। तो आपको बताते हैं कि कौन है सैदपुर के एसडीएम रवीश गुप्ता। हुआ कुछ यूं था कि मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़े फरियादी बात कर रहे थे कि जब से एसडीएम साहब सैदपुर आये है तबसे हम लोगों को नहीं लगता कि किसी बड़े अधिकारी से बात कर रहे हैं। चाहे कोई भी राजस्व संबंधित मामला रहता है एसडीएम साहब तत्काल एक्शन लेते हैं। वहीं इस संबंध में एसडीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि मेरी जिले में पहली तैनाती सैदपुर तहसील में हुई है सर्वप्रथम मेरे द्वारा पांच साल से अधिक लंबित फाईलों का निस्तारण किया जा रहा है और कुछ लंबित फाईलों का निस्तारण भी मेरे द्वारा किया गया है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में फरियादी को गंभीरता से सुनना व निस्तारण करना ही प्राथमिकता है।

17 views0 comments

Comments


bottom of page