top of page
Search
alpayuexpress

बहादुरपुर ग्राम सभा आया चर्चा में!...पूर्व प्रधान के कस्तानी की जांच करने पहुंचे,अधिकारी पर शिकायतकर्ता सहित ग्रामीणों ने लगाया हीला हवाली का आरोप

बहादुरपुर ग्राम सभा आया चर्चा में!...पूर्व प्रधान के कस्तानी की जांच करने पहुंचे,अधिकारी पर शिकायतकर्ता सहित ग्रामीणों ने लगाया हीला हवाली का आरोप


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


⭕जिला कृषि अधिकारी ने जांच में की मनमानी!...जांच के दौरान दोनों पक्षों में रही जोरदार गहमा गहमी

सितम्बर बुधवार 4-9-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां पर मुहम्मदाबाद ब्लॉक क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम सभा में आज दिन बुधवार को जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने पूर्व प्रधान के किए गए , कार्यों की किया गया जांच । प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जूलाई 2024 को बहादुरपुर ग्राम सभा के रहने वाले महेंद्र कुमार बिंद ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पूर्व प्रधान सुशीला देवी पत्नी अमरनाथ बिंद के खिलाफ सन् 2015 से 2020 तक किए गए , कार्यों की धरातल पर न कराए गए कार्यों एवं अधिक पैसा उतारने की लिखित शिकायत किया था । जिसमें जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए , जिले के नोडल अधिकारियों को नामित करते हुए , जांचकर रिपोर्ट देने को कहा ।

जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार के नेतृत्व में संगठित टीम द्वारा मौके पर जाकर पूर्व प्रधान के किए गए कार्यों की जांच किया । जिसमें नाली , खड़ंजा , चकरोट , सीसी , सामुहिक शौचालय सहित विद्यालय में बना शौचालय व फर्श की जांच किया गया । वहीं शिकायतकर्ता ने कृषि अधिकारी के जांच में हिला हवेली करने का आरोप लगाया । तथा शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरी बगैर उपस्थित में जांच टीम ने आधा अधुरा कार्यो की जांच करके चले गए । आपको बता दें कि शिकायतकर्ता पैर से विकलांग होने के कारण गांव के रहने वाले रामनिवास बिंद को जांच कराने का प्रतिनिधि बनाया गया था । लेकिन उसकी बातों को भी अधिकारियों ने अनदेखा कर रहे थे । वहीं इस मामले की जानकारी जब पत्रकारों ने जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार से लिया तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगभग बिंदुओं पर जांच किया गया है तथा कुछ बिंदु पर जांच बाकी है । जिसकी जांचकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजा जाएगा। वहीं पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ बिंद ने शिकायतकर्ताओं के आरोपों को निराधार बता रहे थे।

117 views0 comments

댓글


bottom of page