"बहरियाबाद पुलिस" को हौसला बुलंद चोरो ने दी चुनौती!...शिव मंदिर से बैटरी,समरसेबल की चोरी के वारदात को दिया अंजाम
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
अगस्त सोमवार 26-8-2024
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर बहरियाबाद में आए दिन चोरों के हौसले बुलंद नजर आते हुए दिखाई दे रहे हैं आपको बता दें की ताजा मामला आजमगढ़ गाजीपुर के बॉर्डर पर उदंती नदी के किनारे स्वर्गीय रामधारी उर्फ़ महात्मा जी के धाम एंव शिव मंदिर का है। जहां पर लगे काफी महंगी बैटरी समरसेबल चोरी कर उड़ा ले गए। चोरी की दुस्साहस से क्षेत्र में आए दिन लगातार वारदातें होती रहती हैं जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि बहरियाबाद की पुलिस बिल्कुल निष्क्रिय हो गई है क्षेत्र में चोरों का हौसला काफी बुलंद हो चुका है। जिससे आए दिन किसी न किसी घटना को अनजाम देते हुए दिखाई पड़ते हैं आपको बता दें कि रानीपुर दरगाह गांव निवासी पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव ने अपने पुजारी पिता का समाधि स्थल बनवाया था जहां पर एक शिव मंदिर भी स्थापित है। इस मंदिर और समाधि स्थल से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है लेकिन कहीं ना कहीं चोरों को यह बातें अच्छी नहीं लगती हैं ।और ऐसी जगह पर लगे लाइट बैटरी समेत समरसेबल भी बेच देते हैं इस मामले में फिलहाल एमएलसी रामवृक्ष सिंह यादव के भांजे मूलचंद यादव बहरियाबाद थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इससे पहले भी बहरियाबाद में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम चोरों के द्वारा दे दिया गया लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस के पकड़ से दूर रह जाते हैं। फिलहाल इस मामले में थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि चोरी के संबंध में तहरीर मिली है जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार बहरियाबाद पुलिस कब तक चोरों को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लेती है।
Comments