बस की चपेट में आने से एक महिला की हुई दर्दनाक मौत!...आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए किया प्रदर्शन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन किया। थाना क्षेत्र के डोडसर गांव निवासी सोनमती (60) सत्संग में शामिल होने वेद बिहारी पोखरा गई हुई थी। वहां से शाम को लौटते वक्त गाजीपुर-रसड़ा मुख्य मार्ग पर बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया गया। इस दौरान लगभग 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक आवागमन बाधित रहा।
Comments