बस्ती में फैला खसरे का प्रकोप, जांच को पहुंची टीम!...पीड़ितों ने नहीं लेने दिया खून का नमूना
- alpayuexpress
- Feb 25, 2023
- 1 min read
बस्ती में फैला खसरे का प्रकोप, जांच को पहुंची टीम!...पीड़ितों ने नहीं लेने दिया खून का नमूना

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास खाली जमीन में झुग्गी झोपड़ी डालकर जीवन यापन करने वाले नट बस्ती के दर्जनों लोगों में खसरा बीमारी का प्रकोप फैलने की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर तत्काल स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव पहुंचे और पीड़ितों के साथ ही बस्ती के सभी लोगों को विटामिन ए की खुराक पिलाई। वहीं टीकाकरण से छूटे बच्चो का टीकाकरण करना चाहा तो उनके परिजनों ने टीकाकरण से मना कर दिया। स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों के लाख समझाने व टीकाकरण से लाभ की जानकारी देने के बाद भी उन्होंने न टीका लगवाने दिया और न ही बच्चों के खून का नमूना लेने दिया। ताकि उनकी जांच की जा सके। किसी तरह समझाकर एक बच्चे के रक्त का नमूना लेकर उसकी जांच के लिए लखनऊ भेजा गया। सभी के द्वारा जांच से इंकार किए जाने के बाद टीम को बैरंग वापस आना पड़ा। जांच टीम में डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर सोमनाथ, एएनएम सुनीता भारती, आशा शैला सिंह, स्वास्थ्य कर्मी इंद्रदेव यादव, मनीष गुप्ता, रविंद्र आदि रहे।
コメント