नंदगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
बस्ती तक रास्ता न होने से दूसरों के खेतों से जाते हैं लोग, एसडीएम को पत्र देकर लगाई गुहार
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर स्थित मनिकपुरा गांव के नटबस्ती के लोगों के आवागमन के लिए रास्ता नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूर होकर बस्ती के लोग अन्य व्यक्तियों के खेतों में से आते-जाते हैं। इस बाबत अख्तर अली ने सैदपुर के एसडीएम को पत्र देकर गुहार लगाई है। बताया कि हम पिछले कई वर्षों से मनिकपुरा गांव में मकान बनाकर रहते हैं। वहां आज तक आवागमन हेतु रास्ता नहीं होने से घनश्याम सिंह व अन्य लोगों के खेतों से होकर जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा मुसीबत तब आती है जब उनके खेतों में बुआई हुई रहती है। ऐसे में हमारा आना जाना भी रूक जाता है या बहुत जरूरी काम होने पर ही हर से निकलते हैं। बस्ती निवासी कुर्बान, अनवर, इकबाल, अफजल, असगर, अलाउद्दीन, गुड्डू आदि ने मांग किया कि हल्का लेखपाल बेनी माधव सिंह को आदेशित कर आवागमन हेतु रास्ता निकाला जाय, ताकि लोगों को सहूलियत हो सके।
Comments