top of page
Search
  • alpayuexpress

बसुका गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग!...आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर हुई राख

बसुका गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग!...आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर हुई राख


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गहमर थाना क्षेत्र के बसुका गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आगलगी घटना में घर गृहस्ती का सारा सामान स्वाहा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। गहमर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बसुका गांव निवासी मुन्ना राम के परिवार की औरतें आज खाना बना रही थी कि अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मड़ई में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने अगल बगल की झोपड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया। वही परिवारी जन किसी तरह बाहर निकलकर अपने पशुओं के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। लोगों का शोर शराबा सुनकर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page