जमानिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
बसपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक!....बसपा गद्दारों को माफ नही करती -परवेज़ खान

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जनपद से हैं जहां उत्तर प्रदेश में नगर निकाय में चुनाव को लेकर सभी पार्टिया कमर कस रही हैं वही ग़ाज़ीपुर जनपद के जमानिया में नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर बसपा कार्यकता की बैठक की गई।
बसपा कार्यकर्ता बैठक में मुख्य अतिथि रामसोच राजभर ने कहा कि बसपा की मुखिया बहन जी का निर्देश है कि पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकताओ को चुनाव को लेकर बसपा के नीतियों को बहुजन समाज के लोगों को जोड़ा जाए,परिसीमन आने से पहले हर बूथ को मजबूत किया जाय अध्यक्ष के साथ हर वार्ड का चुनाव मजबूती से लड़ा जाए।
परवेज़ खान ने कहा कि भाजपा को टक्कर देने के लिए बसपा ही मजबूत है हम 2017 के नगर निकाय चुनाव के मुकाबले 2022 में और मजबूती से लड़ेंगे।
मंच पर प्रत्यासी रहमतुल्ला उर्फ बाबू एडवोकेट मेराज हसन,डॉ. रामउग्रह विधानसभा अध्यक्ष अमरेन्द्र भारती, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्याम बिहारी, सेक्टर अध्यक्ष मोदी राम, राकेश भारती, वरिष्ठ कार्यकर्ता गंगाराम आदि लोग रहें संचालन व्यासमुनि राम और अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी जमानिया परवेज़ खान ने किया।
Comments