बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा के बाद!...विशाल भंडारा का हुआ आयोजन,क्षेत्रीय लोग बढ़ चढ़ के लिया हिस्सा
- alpayuexpress
- Feb 16, 2024
- 1 min read
बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा के बाद!...विशाल भंडारा का हुआ आयोजन,क्षेत्रीय लोग बढ़ चढ़ के लिया हिस्सा

मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर सब्जी मंडी के पीछे बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा करने के बाद विशाल भंडारा का आयोजन हुआ क्षेत्रीय लोग बढ़ चढ़ के हिस्सा लिए इस मौक पर बनारस से आए कलाकार संस्कृति कला विशेष महत्व
जिसमें सनातन धर्म का प्रचार गणेश पूजन से शुरू हुआ ब्रह्मा और सरस्वती का भी दर्शाया गया सरस्वती पूजन एवं भंडारा 2024 का कार्यक्रम बहुत हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया।
समिति के अध्यक्ष काजल किन्नर अजय पाठक राकेश सोनकर संदीप यादव विधिवत रूप से मां सरस्वती की पूजा सम्पन्न कराई तथा आशीर्वाद ग्रहणकर जन कल्याण के लिए प्रार्थना की। पुजारी गोपाल मोदनवाल आदि भी इस पूजन के साक्षी बने तथा हवन में आहूति देकर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का सन्देश दिया। पूजन एवं हवन के पश्चात छोटे बच्चों के मध्य कलम व कॉपी वितरित कर उनका विद्याआरम्भ संस्कार किया गया। तत्पश्चात व्यापक रूप से उपस्थित लोगों ने मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया व प्रसाद ग्रहण कर इस आयोजन के लिए भोजपुरी लोक समिति की भूरि भूरि प्रसंशा की। आयोजन के लिए भोजपुरी लोक समिति के सदस्यों को बधाई दी तथा भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।
Comments