बलिया से मऊ जा रही चलती कार बनी आग का गोला!...कार मे सवार पांच लोग बाल बाल बचे।

अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है। जहां चलती कार मे अचानक आग एलजी गयी।गाजीपुर मे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलती कार में अचानक आग लग गयी।गनीमत रही कि इस दुर्घटना मे कार मे सवार लोग बाल बाल बच गये।कार में ड्राईवर समेत पांच लोग सवार थे।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चैनेज नंबर 297 के पास कार मे आग लगने की ये घटना हुई।

कार सवार बलिया से मऊ जा रहे थे।बताया जा रहा है कि अचानक कार से धुंआ उठते देख ड्राईवर ने कार रोकी,इसी दौरान कार मे आग लग गयी।कार सवार लोग कार से बाहर निकल आये।देखते ही देखते कार आग मे बुरी तरह जल गयी।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
Comments