top of page
Search
alpayuexpress

बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने!..ग्रामीणों से जनसंवाद कर सुनी शिकायतें व समस्याएं

बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने!..ग्रामीणों से जनसंवाद कर सुनी शिकायतें व समस्याएं


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कनुवान गांव के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी शिकायतें व समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में स्वर्गीय कृष्णानंद राय के पुत्र पियूष राय समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याण के अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है, ताकि देश को समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। बताया कि किसान सोलरपंप के लिए आवेदन करें। जिसमें सरकार की ओर से 70 प्रतिशत सब्सीडी दे रही है। उन्होंने गंगा किनारे पांच किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती के लिए किसानों का आवाहन करते हुए कहा कि इस पर सरकार आर्थिक सहयोग करेगी।उन्होंने कहा कि जब देश का किसान समृध्द होगा तो भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा होगा। इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए सांसद ने कहा कि पातालगंगा मंडी का कहीं अन्य स्थानांतरण नहीं होगा। वह भांवरकोल में ही अवस्थित रहेगा। गंगा नदी पर बनने वाले पक्के पुल को लेकर हो रही भांन्तियों पर विराम लगाते हुए कहा कि मुहम्मदाबाद विधानसभा में जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोटवां-लटटूडीह मार्ग का निर्माण पूर्व विधायक स्व० कृष्णानंद राय के नाम से होगा।

4 views0 comments

Comments


bottom of page