बरात वाहन के चालक पर चाकू से हुआ हमला!...हमलावर मौके से फरार जांच में जुटी पुलिस
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना क्षेत्र के खितिरपुर गांव में मिथिलेश कुमार के घर पर जंगीपुर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव से रात 9:30 बजे बारात आई थी ।बरात में वाहन चालक लल्लन राम 40 वर्ष निवासी अलावलपुर जंगीपुर थाना साइड में अपने वाहन को खड़ा करके शौच करने गए ।तभी अज्ञात बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गए। लहूलुहान स्थिति में बरात में मौजूद लोगो के बीच गए तो हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर एसपी सिटी, पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा, शादियाबाद थाना अध्यक्ष महेश पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले गए। जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर किया। हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया। पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र वर्मा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
Comments