मनिहारी/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
बरसों से बज बजा रही हैं नालियां नहीं आए सफाई कर्मी और नहीं हुई कभी नालियां साफ प्रधान ने वसूला सफाई कर्मियों से ₹5000 कमीशन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- जहां गाज़ीपुर के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा खुटहन में बरसों बीत गए लेकिन सफाई कर्मी को देखने के लिए गांव वाले की निगाहें तरस गई हम ऐसा क्यों का रहे हैं आपको बता दें की खुटहन ग्राम सभा में तीन सफाई कर्मी मौजूद है लेकिन इसके बावजूद भी कभी गांव की नालियां साफ नहीं हुई वही जब ग्रामीण से बात हुई तो ग्रामीण ने बताया की प्रधान जी के सह से सफाई कर्मी कभी हम लोगों के गांव में नालियां साफ करने नहीं आए वही ग्रामीणों ने बताया की प्रधान ने सफाई कर्मचारी के साथ कमीशन फिक्स है कमीशन मिल जाने के बाद प्रधान जी साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं देते तू ही दूसरी तरफ सफाई कर्मी के खिलाफ गांव वाले आज ला बंद हो गए सफाई कर्मियों के खिलाफ जाम के नारेबाजी की जब सफाई कर्मियों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्रधान द्वारा हम लोगों से ₹5000 कमीशन के रूप में ले लिया जाता है अब देखना यह होगा जिला प्रशासन की ओर से किस प्रकार करवाई की जाती है
Comments