बरसात के मौसम में ग्रामीणों का आवागमन हुआ बाधित घुटने तक कीचड़ में चलकर आने जाने के लिए मजबूर हुए ग्रामीण
ग्राम प्रधान की नहीं पड़ रही नजर,जिला अधिकारी गाजीपुर ले संज्ञान करे उचित कार्यवाही
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
मनिहारी /गाजीपुर:- खबर विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम सभा डीहवा से है जहां पर ग्रामीण कीचड़ में आने जाने के लिए मजबूर हैं संबंधित अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है लगातार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम में चौपाल लगाकर गांव की समस्या गांव में ही समाधान करके ग्रामीणों की समस्या निजात दिलाने के लिए कराया जा रहा है तो यह ग्राम सभा पर संबंधित विभाग की नजर क्यों नहीं पड़ रही है ग्रामीणों का यह कहना है की बरसात के मौसम में हम लोगों का आना-जाना दुश्वार हो जाता है क्योंकि सड़क पर इतना पानी लग जाता है जिससे सड़क पूरा दलदल और कीचड़ में तब्दील हो जाता है
गांव के बच्चे बुजुर्गों को बहुत ही समस्या उत्पन्न होती है लोगों का यह भी कहना है की यह समस्या बहुत पहले से बनी आ रही है वर्तमान में जो प्रधान है पिछले बार भी प्रधान रहे उनसे कई बार इस मामले को अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा बस आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है जिसे लेकर ग्रामीण बहुत चिंतित हैं की किस तरह से इस समस्या का निदान कैसे हो पायेगा जब इसके संबंध में ग्राम प्रधान से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम है बरसात बीत जाने के बाद उस पर कार्य करा दिया जाएगा अब देखना यह है की गाजीपुर का जो जिला प्रशासन है ग्रामीणों की इस समस्या से कैसे निजात दिलाता है आश्वासन तो मिलते रहते हैं।
Comments