top of page
Search
alpayuexpress

बधाई हो!...शिकायतों को समयबद्ध और गुणवतापूर्ण तरीके से निस्तारित करने में!...खानपुर पुलिस को नवम्बर

खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


बधाई हो!...शिकायतों को समयबद्ध और गुणवतापूर्ण तरीके से निस्तारित करने में!...खानपुर पुलिस को नवम्बर महीने की रैकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस विभाग को एक अच्छी पहचान देने के लिए खानपुर पुलिस का प्रशंसनीय कार्य देखने को मिल रहा है आपको बताते चलें कि पूरे उत्तर प्रदेश में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ख़ानपुर थाना प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। आनलाइन शिकायत प्रणाली जन सुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध और गुणवतापूर्ण तरीके से निस्तारित करने में खानपुर पुलिस को नवम्बर महीने की रैकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। एसपी ओमवीर सिंह ने थानाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है। आईजीआरएस सेल द्वारा मिले 74 शिकायतों को ख़ानपुर थाने पर ऑनलाइन भेजा गया था। थाना प्रभारी द्वारा प्राप्त शिकायतों की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन दिए गए समय के अनुसार संबंधित शिकायतों का निस्तारण कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई। प्रदेश में पहला स्थान मिलने की सफलता मिलने पर थाने के सभी पुलिसकर्मियों में हर्ष और उत्साह भर गया। पुलिसकर्मियों ने सभी चौकी इंचार्ज और हल्का प्रभारियों को मिठाई खिलाकर कएक दूसरे को बधाई दिया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page