बदहाल व्यवस्था के बदलाव को लेकर!...पूर्व आई•पी•एस• और जन सुराज के वरिष्ठ नेता आनंद मिश्रा पहुंचे कैमूर।
पिंटू तिवारी ब्यूरो चीफ
अगस्त सोमवार 26-8-2024
कैमुर:- खबर बिहार के कैमुर से है जहां पर बिहार की बदहाल व्यवस्था में बड़े बदलाव को लेकर जन सूराज की टीम शहर शहर गांव गांव आम जनमानस के बीच पहुंचकर लोगों को जागरुक कर रही है। इसी क्रम में पूर्व आई पी एस और जन सुराज के बड़े नेता आनंद मिश्रा भी कैमूर जिले के दुर्गावती में पहुंचे जहां उनके कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व आई पी एस आनंद मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा में आने वाले बाय इलेक्शन को लेकर अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने को लेकर मेरा दौरा है। जन सुराज की टीम इस बार कमर कस के पूरी तैयारी के साथ आ रही है। पूर्व आई पी एस ने बताया कि जन सुराज की सरकार बनती है तो सबसे पहले व्यवस्था में परिवर्तन होगा। शिक्षा में बेहतर व्यवस्था पलायन को रोकना बेरोजगार लोगों की रोजगार देना तथा किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम जन सुराज की सरकार निश्चित रूप से पूरी करेगी।
Comments