बदलते जमाने में बास लकड़ी की हुई किल्लत,पूजा पंडाल रेडीमेड व्यवस्थाओं से सजाने में जुटे लोग
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर जखनिया सहित ग्रामीण अंचलों में नवरात्रि के 9 दिन बाद विजयादशमी में भव्य तरीके से श्रद्धालुओं के भीड़ के साथ ही मेले का आयोजन होता रहा है लेकिन इस बार दर्शकों के लिए पूजा पंडाल में बस और लकड़ी की फट्टी नहीं टेंट हाउस और आधुनिक तरीके से कारीगरी करके कपड़े का पूजा पंडाल तैयार किया गया है। मालूम हो कि पूर्व में मां दुर्गा की पूजा पंडाल को लकड़ी के कारीगरी की करके भव्य पंडाल बनाई जाती रही है। लेकिन इस बार बास की कीमत और लोगो को बीजी के चलते टेंट हाउस के सामग्री और कपड़े से पूजा पंडाल को सजाया गया है। इस बार दुल्लहपुर जखनिया में कुल 75 से ज्यादा प्रतिमाएं जगह-जगह स्थापित होगी। जिसके लेकर पूजा पंडाल समितियां पंडाल को भव्य बनाने में जुटे हुए तो वही सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस अधिकारी भी लगातार मीटिंग और नियमों को फॉलो करवा रहे हैं।
Comments